....

महिला टेरेस गार्डन का लोकार्पण वल्लभ भवन में

भोपाल : मंत्री-मण्डल के सदस्य तुलसीराम सिलावट, डॉ. गोविन्द सिंह, डॉ. प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंत्रालय भवन-3 की चौथी मंजिल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के टेरेस पर महिला टेरेस गार्डन का शुभारंभ किया। अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में पहुँचकर गार्डन की सराहना की ।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन ने इस अवसर पर बताया कि गार्डन में वल्लभ भवन का स्टाफ लंच समय में भोजन कर सकेगा, चाय-कॉफी का ओपन टेरेस गार्डन में आनन्द ले सकेगा। उन्होने बताया कि यह गार्डन एच.डी.एफ.सी. के सहयोग से बनाया गया है। इसमें सी.एल.आर. मद से व्यय किया गया है।
Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment