....

इंदौर में संभाग में पदस्थ विभिन्न प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों की ड्यूटी


इंदौर! इंदौर में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिये अनेक प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी की जा रही है। इन व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिये संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने संभाग में पदस्थ विभिन्न प्रशासनिक और अन्य अधिकारियों की इंदौर में ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी कलेक्टर कार्यालय में अपनी उपस्थिति देंगे।


संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी द्वारा जारी आदेशानुसार जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें अपर कलेक्टर एवं उप सचिव लोक सेवा आयोग अजय देव शर्मा, अपर संचालक नर्मदा विकास प्राधिकरण  जयेन्द्र विजयवत, क्षेत्रीय प्रबंधक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम श्रीमती राखी सहाय,  महाप्रबंधक मध्यप्रदेश पश्चित क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी संतोष टैगोर,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर  रोहन सक्सेना,  अपर संचालक नर्मदा विकास प्राधिकरण  श्रीमती सपना अनुराग जैन,  उप सचालक नर्मदा विकास प्राधिकरण  श्रीमती कल्पना आनंद, प्राचार्य राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण शाला श्रीमती अनुपमा निनामा तथा भू-अर्जन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण नरेन्द्र पांडे की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार भू-अर्जन अधिकारी कुक्षी जिला धार अक्षय मरकाम,  डिप्टी कलेक्टर जिला खरगोन सतेन्द्र सिंह,  तहसीलदार इंदौर विकास प्राधिकारण राजकुमार हलधर, तहसीलदार राजस्व निरीक्षक शाला श्रीमती निमिषा पाण्डे,  तहसीलदार ठीकरी जिला बड़वानी अभिषेक शर्मा  तहसीलदार कसरावद जिला खरगोन विवेक सोनकर,  तहसीलदार एवं माफी अधिकारी  चरणजीत सिंह हुड्डा और नायब तहसीलदार जिला धार रवि शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment