....

हम आईपीएल करवाना चाहते हैं लेकिन लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता: गांगुली


मुंबई । कोरोना वायरस के चलते संकट में घिरे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को लेकर शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम मालिकों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में इस सीजन को लेकर कई विकल्पों पर चर्चा हुई। हालांकि सभी हितधारक इस बात को लेकर सहमत थे कि लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। गांगुली ने यह भी कहा कि कोविड 19 के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया जो पहले 29 मार्च से शुरू होना था। यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटा होगा, गांगुली ने कहा, ‘ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे। छोटा करना ही होगा। कितना छोटा होगा, यह मैं कह नहीं सकता ।


भारत के पूर्व कप्तान गांगुली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। मुंबई में हुई इस बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने अपनी राय रखी। गांगुली ने कहा कि फिलहाल परिस्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम हर सप्ताह हालात का जायजा लिया जाएगा। बोर्ड प्रेजिडेंट ने कहा, 'हम आईपीएल का आयोजन करना चाहते हैं लेकिन साथ ही हमें लोगों की सुरक्षा की भी चिंता है।' भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया जो पहले 29 मार्च से शुरू होना था। यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटा होगा, गांगुली ने कहा, ‘ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे। छोटा करना ही होगा। कितना छोटा होगा, यह मैं कह नहीं सकता ।शनिवार को हुई बैठक में फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई के बीच कई विकल्पों पर चर्चा हुई। बोर्ड के सूत्र ने बताया कि आईपीएल के मैच कम करने के लेकर इसे दो ग्रुप में बांटकर कराने के विकल्पों पर बात की गई। हालांकि बैठक के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने साफ किया कि फिलहाल इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वक्त सिर्फ उम्मीद की जा रही है कि हालात जल्द बेहतर होंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment