....

महिला हो सकती है प्रदेश अध्यक्ष- प्रभारी दीपक बावरिया



भोपाल । मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई हैं। मध्यप्रदेश का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कोई महिला भी हो सकती है। वहीं, दीपक बावरिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने के बयान का समर्थन भी किया है।
महिला हो सकती है प्रदेश अध्यक्ष
लंबे समय से टल रहे पीसीसी अध्यक्ष के चयन के बारे में दीपक बावरिया ने स्पष्ट नहीं किया है। उन्होंने ये जरूर कहा है कि सबके साथ समन्वय बनाने वाला डायनामिक व्यक्ति होगा। यह कोई महिला भी हो सकती है। वहीं, दीपक बावरिया ने कहा कि निगम-मंडल में नियुक्तियों का सिलसिला 15 दिनों में शुरू हो जाएगा। नियुक्तियां क्राइटेरिया के आधार पर की जाएंगी। सीएम कमलनाथ के साथ चर्चा हो चुकी है। बावरिया ने तीसरे दिन दावेदारों से मुलाकात की।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment