....

बरकतलउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार के वित्त अधिकारों में बढ़ोतरी



भोपाल ! बरकतलउल्ला विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार डॉ. बी भारती की पहली कार्यपरिषद की बैठक काफी उल्लेखनीय तौर पद दर्ज होगी। इसी बैठक में कर्मचारियों को स्थायीकर्मी पर होने का एरियर देने की मंजूरी बन गई है। वहीं बैठक में कुलपति और रजिस्ट्रार के वित्त अधिकारों में काफी बढ़ोतरी की गई है। बीयू की ईसी ने कुलपति,रजिस्ट्रार से लेकर कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस का बेहतर तोहफा दिया है।
बीयू में 2016 में करीब 200 कर्मचारियों का स्थायीकर्मी बनाया गया था। वे अपने एरियर के काफी परेशान हो रहे थे। पूर्व कुलपति और रजिस्ट्रार फाइल को एक दूसरे के कैबिन में भेजकर हाथ खड़े कर दिया करते थे। शनिवार को हुई ईसी में कर्मचारियों को एरियर देने पर सहमति बन गई है। इससे बीयू पर दो करोड़ 21 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं कुलपति और रजिस्ट्रार के पास ज्यादा वित्त अधिकार नहीं थे। इसके कारण फाइलें ईसी होने तक रुकी रहती थी। अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि ईसी ने कुलपति के वित्त पावर को पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख कर दिया है। वहीं रजिस्ट्रार के पावर दस हजार से बढ़ाकर पचास हजार तक कर दिए हैं। रजिस्ट्रार भारती का कहना है कि इससे बीयू के विकास में तेजी आएगी। वहीं नौ कर्मचारियों की ग्रच्युट्री देने के लिए 17 लाख 66 हजार 427 रुपए मंजूर कर दिए हैं। वहीं बीयूआईटी के सेमिनार हाल के लिए 11 लाख बीस हजार रुपए मंजूर किए हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment