....

युवा महोत्सव मालखरौदा में पांच और अकलतरा, सक्ती, डभरा और जैजैपुर में सात नवंबर को होगा



जांजगीर-चांपा ! जिले में कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के मार्गदर्शन में युवा उत्सव का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। जिले के विकास खंड मालखरौदा में 5 नवंबर और अकलतरा,सक्ती,डभरा तथा जैजैपुर विकास खंड मुख्यालय में खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 7 नवंबर को किया जा रहा है। वहीं जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23 और 24 नवंबर को जिला मुख्यालय जांजगीर में किया जाएगा।
5 और 7 नवंबर को आयोजित होने वाले युवा उत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकार गायन, नृत्य, वादन, एकाकी नाटक, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित 18 विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सहभागी को 23 और 24 नवंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने की पात्रता होगी। विकासखण्ड पामगढ़, बलौदा, बम्हनीडीह और नवागढ़ में एक नवंबर को खंड स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन किया जा चुका है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment