....

गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हो निर्माण कार्य: ताम्रध्वज साहू


रायपुर ! गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश के सड़कों, भवनों और पुल-पुलियों का नियमित रूप से संधारण तथा नये कार्याें को स्वीकृत राशि के अंतर्गत ही समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साहू जिलों का सघन दौरा कर विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे है। साहू ने कलेक्टर कार्यालय मुंगेली में लोक निर्माण और गृह विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर कार्याें की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्यों मंे गुणवत्ता, विभागीय व्ययों मंे मितव्ययता तथा आय के नए स्रोत विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नए स्वीकृत कार्याें, निर्माणाधीन एवं मरम्मत योग्य सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों, भवनों तथा बजट आदि की जानकारी ली। उन्होंने बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए।
गृह विभाग की बैठक में ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान की भावना तथा  अपराधियों में भय होनी चाहिए। यही पुलिस की कार्यप्रणाली होनी चाहिए और यही राज्य शासन की प्राथमिकता भी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को बिना डर, भय एवं बिना झिझक के अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में सट्टा, जुआ और नशा की जानकारी प्राप्त होगी उस क्षेत्र के थानेदार को जिम्मेदार मानते हुए उन्हे निलंबित किये जाएंगे। बैठक में साहू ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपने कार्य संस्कृति में बदलाव करना होगा। पीड़ित व्यक्तियों के थाने आने पर उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार होनी चाहिए। इसके बाद ही उन्होने पीड़ित व्यक्ति की बात सुनने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में स्थापित पुलिस पेट्रोल पम्पों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने पुलिस कर्मचारियों की सहायता के लिए विकासखण्ड मुख्यालय में पुलिस पेट्रोल पम्प स्थापना के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में साहू ने पुलिस में दर्ज राजनैतिक प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की और राजनैतिक प्रकरणों की जानकारी यथाशीघ्र पुलिस मुख्यालय भेजने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि यातायात नियम के विरूद्ध वाहन चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। नियम के विरूद्ध वाहन चलाने वालों से नगद राशि हेतु चालान नहीं काटी जाएगी बल्कि उन्होने सक्षम अधिकारियों को ही ई-चालान काटने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए गठित महिला चेतना और रक्षा टीम की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाने और चौकी एवं थाने का परिसीमन तथा सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहित दोनों विभागों के जिला अधिकारी  उपस्थित थे।
Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment