भोपाल ! किसानों
को रबी सीजन में 10 घण्टे बिजली देने की समय-सारणी जिले
के प्रभारी मंत्री योजना समिति की बैठक में तय करेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत
सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि प्रभारी मंत्रियों से अनुरोध किया
गया है कि योजना समिति की बैठक में विद्युत प्रदाय के घंटों की समीक्षा करें।
उन्होंने कहा है कि समीक्षा के बाद जिले में किसानों की आवश्यकतानुसार उन्हे 10 घंटे निरंतर अथवा 6 घंटे तथा 4
घंटे की समय सारणी निर्धारित करने के लिए संबंधित अधीक्षण यंत्री को निर्देशित
करें। सिंह ने कहा है कि अधीक्षण यंत्रियों को निर्देशानुसार समय-सारणी लागू करने
के निर्देश दिये गये हैं।
ऊर्जा मंत्री सिंह ने कहा है कि
किसानों को 10 घण्टे बिजली देने के लिए विभाग कृत संकल्पित
है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में कृषि कार्य के लिए 2 समय-सारणी में बिजली दी जा रही है। प्रथम
समय-सारणी के अनुसार किसानों को 24
घण्टे
में 6 घण्टे और 4 घण्टे की अवधि के लिए बिजली दी जाती है। इस समय
को प्रति सप्ताह बदल दिया जाता है। दूसरी समय-सारणी में किसानों को 24 घण्टे में निरन्तर 10 घंटे बिजली दी जाती है। इसका भी समय प्रति
सप्ताह परिवर्तित कर दिया जाता है।
0 comments:
Post a Comment