....

सोनपैरी में बच्चो व बुजुर्गो के साथ दिवाली मिलन



रायपुर ! ग्राम सोनपैरी, तहसील-अभनपुर के ग्राम पंचायत भवन में हमारी संस्था स्वामी विवेकानंद उत्कर्ष परिसद द्वारा दिवाली मिलन एवं बालदिवस के उपलक्ष्य में गावो के शासकीय स्कूलों के होनहार बच्चो का सम्मान एवं गांव के बुजुर्ग महिला एवं पुरुषो का भी सम्मान किया गया।
अपनी कक्षा में प्रथम स्थान  प्राप्त करने वाले के नाम , कक्षा पहली -निखिल कुमार साहू, कक्षा दूसरी- सोनम, कक्षा तीसरी - नम्रता ,कक्षा चौथी - ट्विंकल, कक्षा पांचवी - ईश्वर साहू  इनका गिफ्ट व प्रोत्साहन राशि देकर आगे और अच्छे से पढाई करने के लिए  संस्था के सदस्यों द्वारा कहा गया। कार्यक्रम में देविता, मुश्कान साहू, ट्विंकल ,नम्रता, सागर, सोनम तिवारी, समीर यादव, स्वेता वर्मा द्वारा कविता पाठ एवं गीत की प्रस्तुति दी गई जिसके लिए उनको प्रोत्साहन राशि एवं पुरुस्कार दिया गया।
गांव  के बुजुर्ग जगदीश साहू, जानिए बाई साहू, जमुना बाई बंजारे, गंगा प्रसाद, दशरी डहरिया, नर्मदा डहरिया, नारायण का भी संस्था की सचिव दीप्ति प्रमोद दुबे द्वारा साल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्य्क्ष श्री शैलेन्द्र दुबे, सोनू चंद्राकर, कौशल, सूरज निषाद, हिरा के साथ गांव की सरपंच श्यामा शर्मा, हेमलता साहू (महिला समूह अध्यक्ष) उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment