....

सरदार पटेल को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाकर देश को जोड़ने का काम किया। उन्होंने पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती पर यहां मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी शिरकत की।
शाह ने कहा, 'जनता ने 2019 में पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी को देश की सत्ता की बागडोर सौंपी। अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर पीएम मोदी ने देश को फिर से जोड़ने का काम किया।' उन्होंने कहा, 'आर्टिकल 370 और 35ए देश में आतंकवाद की एंट्री का गेटवे बनी हुई थी, जिसे पीएम मोदी के नेतृत्व में हटाया गया।'
गृह मंत्री ने कहा, 'सरदार पटेल को याद करते हुए 'एकता दौड़' शुरू की गई, आजादी के बाद सरदार पटेल ने देश को अखंड बनाया।' सरदार पटेल की जयंती पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment