....

धनतेरस से एक दिन पहले Gold के दाम में आई तेजी



धनतेरस से एक दिन पहले घरेलू बाजार में सोने के दाम में तेजी नजर आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से गुरुवार को दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 125 रुपये चढ़कर 39,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि इस दौरान चांदी 100 रुपये गिरावट के साथ 46,900 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 2.35 डॉलर घटकर 1,489.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर प्रति औंस घटकर 1,486.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर उतर कर 17.47 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
स्थानीय बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड 125 रुपये चढ़कर 39,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर में उतार देखा गया। यह पिछले दिवस की तुलना में 100 रुपये गिरकर 46,900 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। हालांकि चांदी वायदा में 79 रुपये की तेजी दर्ज की गयी और यह 45,427 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपये और 930 रुपये प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment