....

"भोपाल की हवा दिल्ली जैसी जहरीली" - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कुछ दिनों के लिए प्राकृतिक गैस चेंबर में तब्दील हो गई है और राजधानी भोपाल की हवा ठीक वैसी ही जहरीली हो चुकी है जैसी देश की राजधानी दिल्ली की है। यानी भोपाल कुछ दिनों के लिए दिल्ली में तब्दील हो चुका है ये कहने में गुरेज नहीं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में भोपाल देश का 11वां प्रदूषित शहर के रूप में उभर कर सामने आया है। बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक भोपाल में एंबिएंट क्वालिटी एयर इंडेक्स 241 पर पहुंच गया है जबकि सांस लेने योग्य शुद्ध हवा के लिए इसे 50 से कम होना चाहिए।
मौजूदा स्थिति की बड़ी वजह शहर के ऊपर बादलों का डेरा है जो पिछले 48 घंटे से बने है। ना तो पानी बरसा रहे है ना ही शहर के धुएं को आसमान में फैलने दे रहे है और ऐसी स्थिति आने वाले दो से तीन दिनों तक बनी रहने की संभावना है। जिस पर पर्यावरणविद् चिंता जता रहे है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment