....

डॉ. अम्बेडकर विश्वविद्यालय की शासी निकाय की बैठक राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई



राज्यपाल ने राजभवन में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू की शासी निकाय की बैठक में कहा कि विश्वविद्यालय को बाबा साहेब के आचार-विचार के अनुसार उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र बनायें। विश्वविद्यालय के विकास की चरणबद्ध कार्य-योजना बनाई जाये। बैठक में शासी निकाय के सदस्य विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट पुस्तकालय और प्रयोगशालाएँ स्थापित करें। विश्वविद्यालय का परिसर क्लीन और ग्रीन हो तथा स्वच्छता के समुचित प्रबंध हों। उन्होंने विश्वविद्यालय को नैक ग्रेडिंग प्राप्त करने के लिये आवश्यकताओं की तत्काल पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये। टंडन ने समिति के सदस्य विभागों के अधिकारियों और कुलपति को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विनोद कुमार, प्रमुख सचिव अनुसूचित जनजाति कल्याण दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा हरिरंजन राव, प्रमुख सचिव विधि-विधायी सत्येन्द्र सिंह, सचिव वित्त मुकेश चन्द्र गुप्ता और राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे भी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment