....

मोदी कैबिनेट में 20 से ज्यादा नए चेहरों को मिल सकती है जगह

नई दिल्ली : प्रचंड बहुमत के बाद केंद्र की मोदी सरकार गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेगी। इस बार जितनी चर्चा मोदी सुनामी की हो रही है, उससे कहीं ज्यादा चर्चा इस लहर पर सवार होकर लोकसभा पहुंचने वाले सांसदों और विशेषकर पहली बार लोकसभा पहुंचे सांसदों की हो रही है।
 भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को इस बार लगभग हर राज्य से बंपर सीटें मिली हैं, लिहाजा हर कहीं से मंत्री बनाने की चर्चाएं भी चल रही हैं।
 ऐसे में एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में इस बार 20 से ज्यादा नए चेहरों को जगह मिल सकती है। जानतें हैं कौन से होंगे ये नए चेहरे और कौन-कौन है कैबिनेट की संभावित सूची में।
मोदी कैबिनेट में इस बार 50 से ज्यादा सांसदों को जगह मिलने का अनुमान है। इसमें छह नाम तो तय माने जा रहे हैं, लेकिन कुछ पुराने नामों पर संशय की स्थिति बनी हुई है। इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा है मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले 20 से ज्यादा नए चेहरों की।
 मालूम हो कि गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा आला कमान की बैठकों का दौर जारी है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य वरिष्ठ नेता कई दौर की बैठक कर चुके हैं। 
माना जा रहा है बैठकों का ये दौर कैबिनेट के स्वरूप को लेकर चल रहा है।मोदी कैबिनेट में इस वक्त जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मंत्रिमंडल में यूपी, बिहार और गुजरात को विशेष तरजीह दी जाएगी।
 इन तीनों राज्यों से सबसे ज्यादा मंत्री बनने की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार पूर्वोत्तर के राज्यों और आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए भी बैलेंस बनाने का प्रयास करती नजर आ रही है।
मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी।
 नए चेहरों में सबसे पहला नाम है पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का। इसके बाद प्रह्लाद जोशी, तेजस्वी सूर्या, अनिल बलूनी, विनोद चावड़ा, सीआर पाटिल, तापिर गाव, किशन रेड्डी, बसंत पांडा, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, प्रह्लाद पटेल, मनोज तिवारी, कैलाश मेघवाल, सुखबीर बादल, रीता बहुगुणा जोशी, एसपीएस बघेल, संजय निषाद, संजय सेठ, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर या संतोष कुशवाहा या महाबली सिंह के नाम भी कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरों के तौर पर चल रहे हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment