....

समीक्षा बैठक : CM कमलनाथ ने कहा- अपराध पर चाहिए जीरो टॉलरेंस

भोपाल :  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज पुलिस हेडक्वार्टर में पुलिस अफसरों की अहम बैठक ली। बैठक में कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर नाराजगी जताई और डीजीपी से इसको लेकर सवाल किए।
उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि प्रदेश पर लगा अपराध में नंबर एक का दाग धोइए, वरना हटने के लिए तैयार हो जाइए। वहीं अफसरों को अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करने के निर्देश जारी किए हैं। 
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में महिला अपराध को लेकर भी चिंता जताई और इसकी रोकथाम के लिए सख्ती बरतने को कहा है।
इस बैठक में डीजीपी समेत प्रदेश भर के एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी और बटालियन कमांडेंट स्तर के अफसर शामिल हुए थे।
 इसके अलावा प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों के रोकथाम के लिए क्या प्रभावी कदम उठाएं जाएं, इसे लकेर भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अफसरों से चर्चा की। साथ ही वचन पत्र में पुलिसकर्मियों से किए गए वादों, जिसमें आवास भत्ता, पुलिस भर्ती, छुट्टियों की फिलहाल क्या स्थिति है। इस पर भी बात हुई।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment