....

चुनाव में सोशल मीडिया के उपयोग पर भी आयोग की पैनी नजर : रावत

इंदौर : केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत का कहना है कि चुनाव में सोशल मीडिया के उपयोग पर भी आयोग की पैनी नजर है।

उन्‍होंने कहा कि साेशल मीडिया के जरिए चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करने के कृत्‍य पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त मंगलवार को यहां भारत निर्वाचन आयोग की समीक्षा बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। 
शासकीय कर्मचारियों के आरएसएस की शाखाओं में जाने पर प्रतिबंध के कांग्रेस के घोषणा पत्र के बिंदु पर भाजपा की आपत्ति के बाद रावत ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इस बारे में आयोग को अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। 
शिकायत मिली तो आयोग संज्ञान लेगा। घोषणा पत्र की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार की जाती है। आयोग का फैसला मीडिया के जरिये पब्लिक डोमेन में रखा जाता है।
ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस समीक्षा बैठक में इंदौर,उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के 18 जिलों में चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में इन सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और संबंधित तीनों संभागों के कमिश्नर और आईजी शामिल हुए।
 बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश बीएल कांता राव सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी इंदौर आए।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment