....

INDvENG: इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से हराया, कुक को दी जीत वाली विदाई

नई दिल्ली : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 58 रन बना लिए थे. 
भारत की ओर से लोकेश राहुल 46 रन और अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. वहीं जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट झटके. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन और दूसरी पारी में 423 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जब कि भारतीय टीम पहले मैच में ऑल आउट होने तक 292 रन ही बना पायी. भारत चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 406 रन पीछे था.
भारत की दूसरी पारी के लिए लोकेश राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. इस दौरान धवन 1 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए. इसके ठीक बाद चेतेश्वर पुजारा बिना खाता पवेलियन लौट गए. कप्तान विराट कोहली भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. जब कि राहुल 51 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे. रहाणे 10 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एलिस्टर कुक और जो रूट की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर 423 रन बनाए और फिर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड के लिए कुक और कीटन जेनिंग्स ओपनिंग करने आए. 
जेनिंग्स 10 रन बनाकर आउट हो गए. जब कि मोईन अली 20 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद रूट और कुक ने बीच शतकीय साझेदारी हुई. इन दोनों भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. कुक अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने 147 रन की यादगार पारी खेली. जब कि रूट ने 125 रन की अहम योगदान दिया. और कुक के आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो 18 रन और बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं बटलर खाता भी नहीं खोल पाए और रविन्द्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. सैम कर्रन 21 रन बनाकर आउट हुए. आदिल रशीद ने 20 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी.
भारत के अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हनुमा विहारी तुरप का इक्का साबित हुए. उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था. इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया.
 हनुमा ने 9.3 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके. अहम बात यह रही कि उन्होंने एलिस्टर कुक और जो रूट का विकेट लिया. 
इसके बाद सैम कर्रन को पवेलियन भेजा. इनके अलावा रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment