....

रेलवे ने सभी जोन को दिया निर्देश, कबाड़ बेचकर राजस्व कमाएं सभी मंडल

नई दिल्ली : रेलवे ने अपने सभी जोन को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी कबाड़ हटाने का निर्देश दिया है, ताकि न केवल रेल परिसर को स्वच्छ रखा जाए, बल्कि इसकी बिक्री से अतिरिक्त राजस्व कमाया जाए. 

रेल मंत्रालय के डेटा के अनुसार, वर्तमान वित्त वर्ष में दिसंबर 2017 तक कुल कबाड़ बिक्री 1837 करोड़ रुपये तक पहुंची जो 2016.17 के दिसंबर 2016 तक 1503 करोड़ रुपये की बिक्री से 22 प्रतिशत अधिक है.


एक बयान में कहा गया कि कबाड़ की बिक्री से न केवल रेलवे की आमदनी बढेगी बल्कि यह पटरियों, स्टेशनों, कार्यशालाओं, डिपो को साफ सुथरा रखने में भी मदद करेगा. 

इस संबंध में मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे एवं उत्पादन इकाइयों को मार्च 2018 के अंत तक शून्य कबाड़ के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया.

सभी जोन के महाप्रबंधकों को इस क्रियाकलाप पर नियमित रूप से निगरानी रखने की सलाह दी गई है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment