....

'पद्मावत': रिलीज से पहले ही रणवीर सिंह ने खुद के किरदार को बता डाला 'दानव

नई दिल्ली:  संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' का कई संगठन विरोध कर रहे हैं. हालांकि राहत की खबर यह है कि श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने भंसाली के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. 
 यानी कालवी रिलीज से पहले फिल्म देखेंगे. इसको लेकर करणी सेना में फूट पड़ने के भी आसार बनने लगे हैं. उधर, राजस्थान समेत कई राज्यों में उच्चतम न्यायालय के निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है. 
इसी बीच, 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह ने खुद के किरदार को 'दानव' बता डाला है. 
रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अलाउद्दीन खिलजी के कई अवतारों वाला एक कोलाज शेयर किया. इसमें उन्होंने खिलजी को एक दानव बताया. 
बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह की भूमिकाओं में है. रणवीर सिंह ने ट्विटर पर अलाउद्दीन खिलजी के कई अवतारों वाला एक कोलाज शेयर किया. 
इसमें उन्होंने खिलजी को एक दानव बताया. बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह की भूमिकाओं में है. 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment