नई दिल्ली : ईरान के कई शहरों में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के चलते दोरुद शहर में सरकारी सुरक्षाबलों के जरिये गोलीबारी की गई, गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि 2009 में विवादित चुनावों के विरोध में प्रदर्शनों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के तीसरे दिन एक वीडियो के माध्यम से पता चला है कि वहां सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं।
वीडियो में दोरुद शहर में प्रदर्शनकारी ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खेमनई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
तेहरान विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों ने अयातुल्लाह अली खेमनई से सत्ता छोड़ने की अपील की जहां पुलिस के साथ उनकी झड़पें भी हुईं। इसी बीच हजारों लोग सड़कों पर उतरे और सरकार का समर्थन भी कर रहे हैं।
ईरान के वरिष्ठ अधिकारी इन सरकार विरोधी प्रदर्शनों के लिए विदेशी ताकतों को जिम्मेदार बताया रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment