....

भारत के विकास में बेटियों का योगदान अहम : राष्ट्रपति

अरकंटक : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के दूसरे दीक्षांत समारोह में छात्रों को गोल्ड मेडल दिए।
 राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि इस भूमि पर जनजातीय विश्वविद्यालय होना गौरव की बात है। यहां ज्ञान है और शांति है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपने जो शपथ ली है उसे याद रखें।
इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिक आइंस्टीन की कहानी भी सुनाई। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के विकास में बेटियों का योगदान अहम है। 
अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि ये दीक्षांत समारोह का समापन नहीं,‍ जिम्मेदारी उठाने की शुरुआत है।
समारोह में शामिल होने से पहले राष्ट्रपति ने सपत्नीक मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर दर्शन किए और मंदिर में पूजा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित, मंत्री और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment