....

बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने PM मोदी को बताया 'आतंकी

नई दिल्ली :  पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। 

पाकिस्तान न्यूज चैनल, जियो के एक कार्यक्रम में ख्वाजा आसिफ ने प्रधानमंत्री मोदी को आतंकी कह दिया। 

ख्वाजा आसिफ ने कहा, वो(भारत) हम आतंक को एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाते हैं। सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में हम पर आतंक का एक्सपोर्ट करने का इल्जाम लगाया जबकि उनके खुद के देश का प्रधानमंत्री एक आंतकी है।

ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा, भारत के प्रधानमंत्री के हाथ गुजरात में मुसलमानों के कत्लेआम से रंगे हुए हैं भारत पर आतंकी पार्टी इस समय शासन कर रही है, आरएसएस। बीजेपी इसी की एक हिस्सा है।

 बता दें कि ख्वाजा आसिफ ने जियो न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में ये आपत्तिजनक बातें बोलीं। इस कार्यक्रम में न्यूज एंकर हामिद मीर उनसे संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछ रहे थे।

बता दें कि सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में दिए गए अपने भाषण में पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था। 

सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आतंकियों की शरणस्थली स्थल बताते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने आज तक 70 सालों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन बनाने के अलावा कुछ नहीं किया है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment