....

INDvsNZ : भारत ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

पुणे : भुवनेश्वर कुमार (45 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद64) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त देकर शृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह 100वां वनडे मैच था जिसमें मेजबान टीम ने जीत का अर्धशतक पूरा करते हुए 50वीं जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं।
भारत ने 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धवन (68) और कार्तिक (नाबाद 64) की पारियों की बदौलत 24 गेंदें शेष रहते चार विकेट पर 232 रन बनाकर जीत दर्ज की। 
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। धवन ने इसके अलावा कप्तान विराट कोहली (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 जबकि कार्तिक ने हार्दिक पांड्या (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन भी जोड़े। 
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 27 रन तक तीन विकेट लेकर कीवी टीम को झकझोर दिया। इसके बाद मेहमान टीम को लगातार संघर्ष करना पड़ा।
लांकि मध्यक्रम में पिछले मैच के शतकधारी टॉम लाथम ने 38, हेनरी निकोल्स ने 42, कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 41, मिशेल सेंटनेर ने 29 और 10वें नंबर के बल्लेबाज टिम साउथी ने नाबाद 25 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 230 तक पहुंचाया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment