....

ट्रंप ने उत्तर कोरिया को दी युद्ध की धमकी, कहा- हमारी सेना तैयार

उत्तर कोरिया के परमाणु हमले की धमकी के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है। 
ट्रंप ने कहा कि अगर प्योंगयांग अमेरिका को धमकी देना जारी रखेगा तो उत्तर कोरिया को ऐसे विनाशक हमले का सामना करना होगा, जिसे दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन को चेतावनी देते हुए कहा, 'बेहतर होगा कि अमेरिका को और धमकी न दी जाए। 
अगर उत्तर कोरिया अपनी यह हरकतें जारी रखता है, तो हम ऐसा मुंहतोड़ जवाब देंगे जिसे दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।'
ट्रंप ने कहा, 'युद्ध की तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। हम पूरी तरह से तैयार है। क्या अब उत्तर कोरिया ऐसी कोई बेवकूफाना हरकत करेगा। उम्मीद करता हूं कि किम जोंग कोई दूसरा रास्ता निकालेंगे।
हाल ही में कोरियाई प्रायद्वीप पर अमेरिकी बमवर्षक B-1B उड़ता हुआ दिखा था, जिसने गुआन स्थित एंडर्सन एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी। इसे अमेरिका की युदध तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है।
उत्तर कोरिया लगातार अमेरिका को धमकाता रहा है। वहीं चीनी अखबार ने कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया से किसी भी तरह के टकराव से बचना चाहिए क्योंकि युद्ध की स्थिति में उत्तर कोरिया के साथ ही अमेरिका को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment