....

रामनाथ कोविंद जीते राष्‍ट्रपति चुनाव, 25 को लेंगे शपथ, क्रॉस वोटिंग ने बढ़ाया वोट प्रतिशत

नई दिल्ली : रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति चुने लिए गए। उन्हें करीब 65.65 फीसदी वोट मिले, जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरी 18 दलों की साझा प्रत्याशी मीरा कुमार को 35.34 फीसदी। 
उनके राष्ट्रपति चुनाव में मिले वोट प्रतिशत में क्रॉस वोटिंग की भी भूमिका रही। बताया जा रहा है कि मप्र समेत करीब 10 राज्यों में विपक्ष की ओर से क्रॉस वोटिंग होने के कारण कोविंद का जीत का अंतर बढ़ा है।
कोविंद देश के दूसरे दलित राष्ट्रपति होंगे। पहले दलित राष्ट्रपति केआर नारायणन ने 20 साल पहले 1997 में 95 फीसदी(9,56,290) वोटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। कोविंद उप्र में कानपुर जिले के परौंख गांव के रहने वाले हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में सर्वाधिक क्रॉस वोटिंग गुजरात में हुई। महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा जैसे राज्यों में विपक्ष के वोट बंट गए।

मध्य प्रदेशः 168(165 भाजपा+3 निर्दलीय) वोट की जगह कोविंद को 171 मत मिले। यानी विपक्ष (56 कांग्रेस+ 4 बसपा) के भी तीन वोट मिले।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment