....

गूगल के सीईओ पिचाई का पैकेज दोगुना हुआ

ह्यूस्टन : गूगल के 44 वर्षीय भारत में जन्मे सीईओ सुंदर पिचाई को पिछले साल वेतन व अन्य मद में 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,280 करोड़ रुपये) मिले।
 यह 2015 में उन्हें मिली राशि से दोगुनी है। पिचाई अगस्त, 2015 में कंपनी के पुनर्गठन के दौरान सीईओ नियुक्त किए गए थे।
पिचाई ने पिछले साल 6,50,000 डॉलर का वेतन प्राप्त किया, जो 2015 में 6,52,500 डॉलर से थोड़ा कम है। लेकिन 2016 में उन्होंने 19.87 करोड़ के शेयर प्राप्त किए।
 ये 2015 में मिले 9.90 करोड़ के स्टॉक अवॉर्ड से करीब-करीब दोगुना है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कॉम्पन्सेशन कमेटी ने इस आकर्षक पैकेज के पीछे पिचाई के सीईओ के पद पर पदोन्नति और कई सफल प्रॉडक्ट लांच को कारण बताया है।
गूगल के सह-संस्थापक व पूर्व सीईओ लैरी पेज इसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के अधीन नए कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 
सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिचाई के नेतृत्व में गूगल की अपने प्रमुख विज्ञापनों एवं यूट्यूब कारोबार से बिक्री बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने मशीन लर्निंग, हार्डवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग में भी निवेश किया है।
साल 2016 में गूगल ने नए स्मार्टफोनों, वर्चुअल रियलिटी हेडसेट, राउटर और वॉयस कंट्रोल्ड स्मार्ट स्पीकर बाजार में उतारे।
 गूगल की अन्य रेवेन्यू वर्ग से कमाई हाल की तिमाही में 3.1 अरब डॉलर (करीब 199 अरब रुपये) तक पहुंच गई जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 50 फीसद ज्यादा है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment