....

north-korea ने दागी चार मिसाइलें, तीन जापान के समुद्र में गिरीं

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जिनमें से तीन तो जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी हैं। 

आबे ने कहा कि यह ताजा परीक्षण उत्तर कोरिया के उत्तेजक मिसाइल परीक्षणों की एक श्रृंखला में नवीनतम है।

दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया का भी कहना है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को एक अज्ञात मिसाइल छोड़ी है जो जापान के समंदर में गिरी है।

 दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार ये बैलिस्टिक मिसाइलें चीन से सटे उत्तरी कोरिया की सीमा के नजदीक टॉन्गचेंग-री इलाके से छोड़ी गयी हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने उत्तर कोरिया ने कहा था कि उन्होंने देश के शीर्ष नेता किम जोंग-उन की देखरेख में एक नए तरह के बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

 यह अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद उत्तर कोरिया का पहला मिसाइल परीक्षण था।

उत्तर कोरिया तब लगातार इस तरह के परीक्षण कर रहा है जब संयुक्त राष्ट्र ने उस पर मिसाइल और परमाणु तकनीक परीक्षण करने पर रोक लगाई हुयी है। 

जापानी अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के इन ताजा मिसाइल परीक्षणों को गंभीर खतरा बताते हुए इसका पुरजोर विरोध करने की बात कही है। हालांकि अमेरिकी सेना की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment