....

संसद में बोले गृहमंत्री राजनाथ, सैफुल्ला के पिता पर देश को नाज

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ जो 12 अप्रैल तक चलेगा। पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन बम धमाके और लखनऊ एनकाउंटर पर अपना बयान दिया।
उन्होंने विस्तार से बताया, यूपी एटीएस ने लखनऊ के एक घर में छिपे आतंकी को जिंदा पकड़ने की भरसक कोशिश की, लेकिन उसने सरेंडर करने के इंकार कर दिया था। इसके बाद उसे मार गिराया गया।
बकौल राजनाथ, इस पूरे घटनाक्रम में छह गिरफ्तारियां की गईं हैं। यह केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस के बीच अच्छे संबंध का उदाहरण है। 
सैफुल्ला के पिता सरताज का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि पूरे देश और सदन को सरताज पर नाज है। गौरतलब है कि सरताज ने सैफुल्ला के शव को लेने से इंकार करते हुए कहा था कि जो देश का नहीं हुआ, वो मेरा क्या होगा।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर के लाइव अपडेट्स को लेकर खासे नाराज हैं।
 यूपी पुलिस की ओर से मीडिया में जिस तरह से ऑपरेशन के लाइव अपडेट दी जा रही थी, उस पर गृहमंत्रालय को कड़ी आपत्ति है।
दरअसरल, मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद ऐसे ऑपरेशन के लिए सभी राज्यों के डीजी, अन्य सीनियर अधिकारियों और एक्सपर्ट्स ने गाइडलाइंस बनाई थी। 
मगर, लखनऊ इनकाउंटर में पुलिस अधिकारियों ने उसका पालन नहीं किया। वे चैनल्स को लगातार घटनाक्रम के बारे में अपडेट्स दे रहे थे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment