....

अजहर पर बैन के लिए भारत के सपोर्ट में US की UN में अर्जी, चीन का विरोध

नई दिल्ली : अमेरिका ने भारत की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है। उसने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए मंगलवार को UN में अर्जी दी।चीन ने अमेरिका के इस कदम का विरोध कर दिया।

अजहर जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। अजहर वही आतंकी है, जिसे 1999 में हाईजैक हुए इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन और उसमें सवार पैसेंजर्स को छुड़ाने के लिए अफगानिस्तान के कंधार ले जाकर रिहा किया गया था। 

पिछले साल दिसंबर में भी चीन ने मसूद को आतंकी घोषित करने की भारत की कोशिशों को नाकाम कर दिया था। इस बार भारत से बातचीत के बाद यूएस ने यूएन में यह प्रपोजल दिया। 

यूके और फ्रांस भी भारत-यूएस के सपोर्ट में थे। चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान के फेवर में यूएस के भी प्रपोजल पर मंगलवार को अड़ंगा लगा दिया।

चीन यूनाइटेड नेशन्स (यूएन) में भारत के उस प्रपोजल को बार-बार अटका देता है जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अजहर को आतंकी डिक्लेयर करने की मांग की जाती है। 

चीन अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल कर यूएन की 1267 कमेटी में अजहर के खिलाफ प्रपोजल को टेक्निकल होल्ड पर डाल देता है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment