....

MP : प्रदेश में कई स्थानों पर ओलों के साथ बारिश, तापमान नीचे लुढ़का

भोपाल : प्रदेश में मौसम का मिजाज शनिवार सुबह अचानक बदल गया। आसमान में घने बादल छाने के साथ कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। 
इस दौरान राजधानी सहित कई जिलों में ओले भी गिरे। बरसात के कारण दिन का तापमान नीचे लुढ़क गया। मौसम विज्ञानियों ने रविवार को भी इस तरह की स्थिति बनी रहने के आसार जताए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ.अनुपम काश्यपि ने बताया कि पूर्वी मप्र और छत्तीसगढ़ के ऊपर करीब 1.5 किमी. की ऊंचाई पर विपरीत दिशा की हवाओं में टकराव हुआ।
 ठीक यही स्थिति पश्चिम मप्र और उससे लगे गुजरात पर बनी। इससे बने सिस्टम के कारण अचानक ओला-पानी की स्थिति बनी है।
इस सिस्टम के कारण भोपाल, विदिशा, रायसेन, गुना, सागर, दमोह, सतना, रीवा, जबलपुर, होशंगाबाद, नौगांव, पन्नाा, सीधी, खजुराहो आदि में शनिवार को बरसात हुई है।
 इस तरह की स्थिति रविवार को भी बनी रहेगी, लेकिन इस दौरान तेज बरसात होने की संभावना नहीं है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment