....

जासूसी कांड में शामिल 4 की पुलिस रिमांड जारी, 2 भेजे गए जेल

भोपाल :  ISI के लिए जासूसी करने वाले 11 लोगों को मध्य प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की ओर से गिरफ्तार किए गए बलराम, मनीष, मोहित और ध्रुव को 18 फरवरी के तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है साथ ही मनोज और संदीप को जेल भेज दिया गया है। 

बता दें कि ये लोग फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे और उसके जरिए फोन कॉल को सैटेलाइट कॉल में कनवर्ट करते थे। गिरफ्तार लोगों में से एक आरोपी एक नेता का भाई बताया जा रहा है।

 गौरतलब है कि ये गिरफ्तारियां भोपाल, सतना और ग्वालियर जिलों से हुई हैं। एटीएस ने बताया कि इन लोगों की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी।

 ये सभी आरोपी संवेदनशील जानकारियां ISI को लीक करते थे। छापेमारी के दौरान एटीएस ने मौके से भारी मात्रा में चाइनीज उपकरण बरामद किए साथ ही अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड भी मिले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आईएसआई के 11 जासूसों को वेतन भी मिलता था।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment