....

UP में BJP को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान, दूसरे स्थान पर SP : सर्वे

यूपी में बीजेपी का 'वनवास' खत्म होता दिख रहा है. इंडिया टुडे समूह के लिए किए गए एक्सिस माई इंडिया का ताजा ओपिनियन पोल तो कुछ इस ओर ही इशारा कर रहा है.
एक्सिस माई इंडिया के अक्टूबर में किए गए पिछले ओपिनियन पोल में बीजेपी को मिलने वाली अनुमानित सीटों से करीब 30 ज्यादा है. 
यूपी की कुल 403 सीटों में से बीजेपी को 206-216 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है.समाजवादी पार्टी 92-97 सीटें हासिल कर राज्य की दूसरी बड़ी पार्टी बनती दिख रही है.
 सपा में जारी झगड़ों के बावजूद पिछले तीन महीनों में सपा का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है, जबकि बीएसपी चुनावी समर में दूसरे से तीसरे स्थान पर फिसलती नजर आ रही है.
बसपा को 79-85 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछले ओपिनियन पोल में बीएसपी को 115-124 सीटें मिलने का अनुमान था. 
बीएसपी के पिछड़ने की वजह परंपरागत दलित वोट बैंक से आगे नए वोटरों को जोड़ने में नाकामी को माना जा रहा है.
साल 2007 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी को ब्राह्मणों का भी वोट मिला था, लेकिन 2017 के चुनावों में बीएसपी की गैर-दलितों के बीच अपील सीमित ही दिख रही है.
ओपिनियन पोल कांग्रेस की किस्मत में बदलाव लाता नहीं दिख रही. पार्टी को यहां पिछले चुनाव में मिली 28 सीटें घटकर 5 से लेकर 9 तक सिमटती दिख रही हैं. 
ओपिनियन पोल में सपा और बसपा दोनों को ही 26 फीसदी वोट मिलते दिखे, लेकिन सीटों के मामले में सपा बाजी मारती दिख रही है. 
सपा का वोट शेयर ज्यादा समुचित दिख रहा है, जबकि बीएसपी का वोट आधार राज्य भर में फैला हुआ दिखा.
सर्वे में शामिल लोगों में से 76 फीसदी ने नोटबंदी के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया. हालांकि आम लोगों को इससे हुई परेशानियों के सवाल ये लोग बटे हुए दिखे. 
58 फीसदी का कहना था कि नोटबंदी से उन्हें पेरशानी झेलनी पड़ी, वहीं फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं हुई.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment