....

नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि : अमित शाह

 बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा छाया रहा. दोनों कठोर फैसलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया.
 संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने मंच पर मोदी का स्वागत किया तो बाकी सभी सदस्यों ने मोदी को स्टैंडिग ओवेशन दिया.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अध्यक्षीय भाषण में कहा कि नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है.
इससे साफ हो गया कि पार्टी हर स्तर पर नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को उठाने की तैयारी में है.
 मौका पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का है तो इस मुद्दे के सहारे पार्टी अपनी छवि चमकाने में तनिक भी पीछे नहीं हटेगी.
नोटबंदी के मुद्दे को बीजेपी कालेधन के खिलाफ लडाई में सबसे बड़े हथियार के तौर पर भुनाने की तैयारी में है. 
अमित शाह ने अपने संबोधन में साफ भी कर दिया कि इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को बेनकाब किया जाएगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अमित शाह के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी गरीब का भाग्य बदलने वाला, कालेधन पर प्रहार करने वाला, जाली नोट, नक्सलवाद और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने वाला साबित हुआ है.
लेकिन, बीजेपी को भी नोटबंदी के दौरान लोगों को होने वाली परेशानी का एहसास है तभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यसमिति की बैठक में इस कड़वे फैसले को दीर्घकालीन जनहित का फैसला बताया.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से लेकर बाकी नेताओं ने जिस तरह से इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में माहौल बनाया, उससे लगा कि पार्टी राष्ट्रवाद के मुद्दे को एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक के सहारे मजबूत करना चाहती है.
लेकिन, नोटबंदी के फैसले ने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को पीछे धकेल दिया था.अब एक बार फिर से बीजेपी की कोशिश है कि सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को हवा देकर राष्ट्रवाद के मुद्दे को गरमाया जाए.
पहले मंच पर मोदी का विशेष स्वागत हुआ और फिर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आतंकवाद के मुद्दे पर बिना नाम लिए पाकिस्तान को ललकारा.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment