....

शिमला में बर्फबारी के बाद बढ़ी ठिठुरन

सोमवार सुबह छाए कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। दिल्ली से गुजरने वाली 53 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 26 के वक्त में बदलाव किया गया है, जबकि 3 कैंसल कर दी गई हैं।
 हिमाचल प्रदेश के शिमला में नए साल के पहले दिन भी बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी शिमला के नारकंडा, कुफ्री, फागू और खारा पाथर में हुई है।

इनके अलावा राज्य के लाहौल-स्पीती, किन्नौर, बाड़मौर, पांगी, रोहतांग, चांसल, साच और कुंजम भी पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से पूरी घाटी में शीत-लहर चल रही है।

 बर्फबारी की वजह से शिमला में सड़कों पर फिसलन बढ़ गई, जिससे रविवार शाम सड़कों पर भारी जाम लग गया। मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से वेस्टर्न हिमालय रीजन में अगले 5 दिनों तक बर्फबारी हो सकती है।

जनवरी के पहले हफ्ते में अच्छी बर्फबारी के आसार के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को भी मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है। शिमला में मौसम में आए बदलाव का जहां सैलानी लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान है। यह मौसम रबी की फसल और सेब के लिए काफी अच्छा है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment