बॉलीवुड प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म 'रंगून' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है और इसमें ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की झलक देखने को मिली है।
फिल्म के नाम के साथ पुरानी शैली की फोटो लगी है जिस पर लव (प्रेम), वॉर (युद्ध) और डिसिट (धोखा) लिखा हुआ है। लड़ाई की तस्वीरों को भी पोस्टर पर प्रमुखता से जगह दी गयी है।
फिल्म के नाम के साथ पुरानी शैली की फोटो लगी है जिस पर लव (प्रेम), वॉर (युद्ध) और डिसिट (धोखा) लिखा हुआ है। लड़ाई की तस्वीरों को भी पोस्टर पर प्रमुखता से जगह दी गयी है।
फिल्म में शाहिद कपूर, कंगना रानावत और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। शाहिद ने ट्विटर पर पोस्टर के साथ लिखा है, 'आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ और अब रंगून शुरू। छह जनवरी को रंगून फिल्म का ट्रेलर देखिये। 'रंगून 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
0 comments:
Post a Comment