....

Goa : जेट एयरवेज का प्लेन 360 डिग्री घूमने के बाद रेनवे से उतरकर मिट्टी में धंसा, सवार थे 161 यात्री, 15 पैसेंजर जख्मी

पणजी :  गोवा में मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। गोवा से मुंबई जा रहा जेट एयरवेज का विमान रनवे पर फिसल गया जिसके चलते इसमें सवार कई यात्रियों को चोट आई है। 
हादसे के बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार टेकऑफ से ठीक पहले विमान का इंजन बंद हो गया और यह रनवे पर फिसल गया।
 360 डिग्री घूमने के बाद विमान रेनवे से उतरकर मिट्टी में जा धंसा। हादसे से विमान में चीख-पुकार मच गई।
विमान में सवार एक महिला यात्री के अनुसार अचानक लाईट्स ब्लिंक होने लगीं और अचानक हमने आग देखी। सभी लोग जान बचाने के लिए उठकर भागे। शु्क्र है कि विमान जमीन पर था।
जेट एयरवेज ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हमें बताते हुए दुख हो रहा है कि गोवा से मुंबई के लिए रवाना हो रहा जेट एयरवेज का विमान 9डब्‍ल्‍यू 2374 गोवा के डेबोलिम एयरपोर्ट पर फिसल गया।
 घटना के सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकालकर घायलों का इलाज किया जा रहा है।
विमान खाली करवाने के दौरान कुछ यात्रियों को चोट आई है जिसके बाद उन्‍हें चिकित्‍सकीय सहायता उपलब्‍ध करवाई गई है।
 विमान में 154 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट को 12.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment