....

CM शिवराज सिंह ने नर्मदा तट वासियों से नशामुक्ति के लिए किया आवाहन

भोपाल : नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा मंडला जिले की सीमा चाबी गांव पहुंची। यहां 9 वें दिन पड़ाव के बाद 10वें दिन से यह यात्रा जिले के विभिन्न तटों से होकर गुजरेगी।
 जिले में यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाबी पहुंचे और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। 
सीएम ने नर्मदा तट वासियों से नशामुक्ति के लिए आवाहन किया कि नर्मदा जल पीने वाले आप लोग दारू पीना छोड़ दो।
 शराब से कुछ नहीं मिलता तो क्यों नशा करते हो। कोसमघाट में 49 लोगों ने शराब छोड़ दी। मंडला में 5 हजार लोगों ने संकल्प पत्र भरा है।
उन्होंने कहा कि मुझे आने का समय तो नहीं था, लेकिन मां नर्मदा का बेटा हूं। आप ने बुलाया हम चले आए। लेकिन नर्मदा मां के काम के लिए। 
उन्होने कहा कि मां नर्मदा का जल कम होता जा रहा हैं। नर्मदा ने हमें सब कुछ दिया। लेकिन हम कुछ नहीं दे सके। 
उल्टे कल कल करती नर्मदा की धार को जरूर जंगल काटकर कम कर दिया। अब इसे बचाना है। नर्मदा तट किनारे दोनों ओर फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे।
जो किसान अपने खेतों में फलदार वृक्ष लगाएंगे। उन्हें 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा फल आने तक। इस दौरान किसान खेत में बोआई भी कर सकेंगे। 
नर्मदा की जलधारा को बचाना है। यदि प्रवाह बंद हो गया तो मप्र भी सुरक्षित नहीं होगा। किसानों ने पेड़ लगाने अब तक 6 हजार 376 किसानों ने संकल्प पत्र भरा है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment