....

'हमसफर' आज से शुरू होगी भारत की पहली फुल एसी ट्रेन

दिल्ली से गोरखपुर के बीच शुक्रवार से चलने वाली नई श्रेणी की हमसफर ट्रेन में सफर करने के लिए मेल-एक्सप्रेस के मुकाबले दोगुनी कीमत चुकानी पड़ेगी।

 रेल मंत्रालय के मुताबिक इस ट्रेन में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ चलती ट्रेन में आग लगने की घटनाएं रोकने के उपाय किए गए हैं। 

रेल मंत्रलय ने गुरुवार को हमसफर ट्रेन में फ्लेक्सी किराया लागू कर दिया है। इसके अनुसार पूर्ण रूप से एसी-3 वाली इस ट्रेन की शुरुआती 50 फीसदी सीटों का किराया मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के इसी श्रेणी की सीटों के मुकाबले 1.5 गुना अधिक होगा।

 शेष बची हुई 50 फीसदी सीटों का किराया उपलब्धता के आधार पर बढ़ता रहेगा। यानी बची हुई बर्थ में प्रत्येक 10 फीसदी बुकिंग होने पर किराये में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। 

अंतिम 10 फीसदी बर्थ दोगुनी कीमत पर बुक होगी। गौरलतब है कि हमसफर ट्रेन का शुक्रवार को गोरखपुर से उद्घाटन किया जाएगा। 

हालांकि यह ट्रेन 20 दिसंबर तक नियमित तरीके से चलने लगेंगी। गोरखपुर से आनंदविहार टर्मिनल के बीच चलने वाली हमसफर ट्रेन शुरू होने की पुष्टि एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय ने की है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment