अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार में निक्की हेली को अगली विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। भारतीय-अमेरिकी हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पद के दूसरे मजबूत दावेदार न्यूयार्क के मेयर रूडी गिउलिआनी हैं। मौजूदा ओबामा सरकार में जान केरी विदेशी मंत्री हैं।
44 वर्षीया हेली को रिपब्लिकन पार्टी की उभरती हुई स्टार के रूप में देखा जा रहा है। हेली ने ट्रंप का खुला समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि वह न्यूयार्क की अरबपति कारोबारी को वोट देंगी।
भारतीय आव्रजक की बेटी हेली ट्रंप मंत्रिमंडल में नस्ली और लैंगिक विविधता लाने वाली साबित होंगी।
बुधवार की रात संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप की टीम के प्रवक्ता सेआन स्पिसर ने हेली को पद का प्रत्याशी बताया था। निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के साथ गुरुवार को हेली की मुलाकात होगी।
हेली के अलावा ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिन्गर, जनरल (रिटायर) जैक केआने, एडमिरल माइक रोगर्स और केन ब्लैकवेल से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकात करने वालों में से कुछ मंत्रिमंडल के संभावित सदस्य हैं और अन्य ट्रंप के साथ विचार विमर्श करेंगे।
0 comments:
Post a Comment