....

PM मोदी का काले धन के खिलाफ बड़ा ऐलान, 500 और 1000 के नोट आज रात से बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मंगलवार आधी रात से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध हो जाएंगे और वे सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे. 

मोदी ने कहा कि यह कदम देश में काले धन की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि 11 नवंबर तक एटीएम से दिनभर में सिर्फ 2,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे, और उसके बाद धीरे-धीरे सीमा बढ़ाई जाएगी.

 इस काम को अंजाम देने के लिए बुधवार को बैंक और पोस्टऑफिस बंद रहेंगे. मोदी देश को संबोधित करते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए कई बड़े ऐलान किए. पीएम ने 500 और हजार के नोट आज आधी रात से बंद करने की घोषणा की. 

साथ ही 2000 रुपये के नए नोट बाजार में लाने का भी ऐलान किया. पीएम ने कहा कि भारत ने दुनिया में चमकते सितारे के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है. 

ये नियम आज आधी रात से लागू हो जाएंगी. पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं.

 इसके लेन लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखाने होंगे. पीएम ने कहा कि 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है.

 आपके पास 50 दिनों का समय है. साथ ही पीएम ने कहा कि अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी.

PM ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे. 11 नवंबर की रात से 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है. 

पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे. 

इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे. 

उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि अब जल्द ही 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा.

 उन्होंने कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है और जनता के हित में है.1. आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद
PM नरेंद्र मोदी का ऐलान :-
 आज आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद ,   10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों बदले जाएंगे 500 और 1000 के नोट ,   2000 और 500 रुपये के नए नोट का जल्द बाजार में आएंगे, फिलहाल ATM से अब एक दिन में 2000 रुपये ही निकाले जाएंगे.,   कुछ दिनों बाद 4000 रुपये ATM से निकालने की छूट.,   पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे.,   500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित रहेंगे.,   11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोटों के भुगतान.,   11 नवंबर की रात 12 बजे तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी पुराने नोट मान्य होंगे.,   नवंबर यानी बुधवार को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे.,    कुछ दिनों तक बैंक खातों से निकासी की सीमा 10,000 रुपये तक रहेगी.,   खुदरा पेट्रोल पंप भी 11 नवंबर तक 500 और हजार के नोट स्वीकार करेंगे.

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment