....

CM अखिलेश यादव ने लॉन्च किया समाजवादी नमक

 उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी नमक लॉन्च किया। सरकार ने दावा किया है कि इस योजना के जरिए गरीब तबके के लोगों को आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जा सकेगा। 
इससे पहले यूपी में अखिलेश सरकार समाजवादी पेंशन, समाजवादी लैपटॉप, समाजवादी स्मार्टफोन, समाजवादी एंबुलेंस जैसी योजनाएं ला चुकी है।
 योजना के शुरुआती चरण में 10 जिलों में नमक वितरण के इस कार्यक्रम को लॉन्च किया गया है। इसके तहत लोगों को आयरन और आयोडीन युक्त नमक मुहैया कराया जाएगा।
 इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारी सरकार लगातार अच्‍छे कामों की कोशिश कर रही है। 
आपका और आने वाली पीढ़ी का स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर हो, ये हमारी सरकार की जिम्‍मेदारी है। समाजवादियों की कोशिश होगी कि यूपी के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी शिक्षा बेहतर हो।’
इस योजना के तहत पहले 10 शहरों में लखनऊ, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, संतकबीरनगर सहित मऊ में करीब 60 हजार मीट्रिक टन नमक बांटा जाएगा।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment