कोवलून : साइना नेहवाल ने थाइलैंड की पोर्नतिप बुरानप्रसेर्त्सुक को हराकर हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
साइना ने इसी के साथ चाइना ओपन में थाई खिलाड़ी के हाथों मिली हार का बदला चुका लिया।
लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने पोर्नतिप से यह मुकाबला 21-21, 21-19, 21-17 से जीता।
साइना ऑपरेशन की वजह से तीन महीनों तक बैडमिंटन कोर्ट से दूर थी। उनके वापसी के अभियान को चाइना ओपन में झटका लगा था जब पोर्नतिप ने उन्हें हरा दिया था।
पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला चियांग मेई हुई और जापान की सयाका सातो की विजेता से होगा। साइना की निगाहें दुबई में होने वाले सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने पर टिकी हुई है।
0 comments:
Post a Comment