....

डाकघर और बैंकों के बाहर नोट बदलने के लिए लगी भीड़

भोपाल : 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद आज खुली बैंकों में नए नोट मिलना शुरू हो गए हैं।
 प्रदेशभर में बैंकों और डाकघर के बाहर अपने पुराने 500 और 1000 के नोट बदलावाने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। कल से एटीएम भी शुरू हो जाएंगे।
 आरबीआई के आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बैंक खुलेंगे और इन दो दिनों में भी नोट बदलने का काम किया जाएगा। गुरुवार सुबह आठ बजे बैंकों के खुलने से पहले लोग बाहर लंबी कतार लगाकर खड़े हो गए थे।
 सरकार ने पहले ही बता दिया है कि एक दिन में केवल 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे।
 बैंक जाने से पहले अपनी पासबुक और पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड ले जाना ना भूलें।
 अगर कोई इससे ज्‍यादा रकम को बैंक में जमा करवाना चाहता है तो उसकी कोई सीमा नहीं है।  बैंक से आम जनता एक दिन में 10 हजार रुपए तक निकाल सकेगी।
 इसके अलावा बैंक में पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। बैंक में ज्‍यादा भीड़ होने पर पैसे जमा करने के लिए आप बैंक में लगी कैश डिपॉजीट मशीन का उपयोग कर सकते हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment