....

ISSF Junior World Cup : भारत को मिले 4 गोल्ड

भारतीय जूनियर निशानेबाजों ने अजरबैजान में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को एक गोल्ड सहित छह मेडल जीते और इस जीत के साथ ही मेडल्स की संख्या 13 पहुंच गई है। 

भारत ने दूसरे दिन एक गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते। भारत अब पदक तालिका में रूस के बाद दूसरे स्थान पर है। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए मेडल्स पर कब्जा जमाया।

गौरतलब है कि भारत ने पहले दिन सात मेडल जीते थे जिसमें तीन गोल्ड शामिल हैं।भारत को दिन का एकमात्र गोल्ड मेडल जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में यशस्विनी सिंह देशवाल, मलाइका गोयल और हर्षदा निथावे की टीम ने दिलाया। भारतीय टीम का कुल स्कोर 1122 रहा।

गौरव राणा, हेमेन्द्र कुशवाहा और सौरभ चौधरी की टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। अनमोल ने इस स्पर्धा के व्यक्तिगत वर्ग में सिल्वर हासिल किया।

 अनमोल का फाइनल का स्कोर 197.5 रहा। रूसी निशानेबाज ने 199.7 के स्कोर के साथ गोल्ड जीता। कुशवाहा सातवें और गौरव आठवें स्थान पर रहे।

गायत्री नित्यानदम ने सोनिका और अदिति सिंह के साथ जूनियर महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment