....

शताब्दी,राजधानी और दुरंतो का सफर होगा महंगा, 9 सितंबर से 142 ट्रेनों में डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगा बेसिक फेयर

नई दिल्ली.  रेलवे घाटे से उबरने के लिए फेयर बढ़ा रहा है। 9 सितंबर से राजधानी, शताब्दी और दुरंतो का सफर महंगा होने जा रहा है। एविएशन सेक्टर की तरह ट्रेनों में भी रेलवे फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लॉन्च कर रहा है। 

इसके तहत बेसिक फेयर डेढ़ गुना तक बढ़ जाएगा। 1st AC और एग्जीक्यूटिव क्लास को इससे अलग रखा गया है।  फ्लेक्सी फेयर सिस्टम का असर तीनों तरह 71 ट्रेनों के कुल किराये पर पड़ेगा।
 दिल्ली-मुंबई राजधानी का बेसिक फेयर 1628 है। कुल किराया 2085 रुपए लगता है। फ्लेक्सी प्राइसिंग सिस्टम लागू होने के बाद हर 10% सीटें बुक होने पर किराया बेसिक फेयर 10% बढ़ेगा।

 दिल्ली-राजधानी में IIIrd AC में कुल 100 सीटें हैं तो शुरुआती 10 सीटों का किराया 2085 रुपए ही रहेगा।अगली 10 सीटों के लिए आपको बेसिक फेयर 1628 का 10% ज्यादा यानी 163 रुपए देने होंगे। इस तरह कुल किराया 2248 रुपए हो जाएगा। 

40% यानी 40 सीटें बुक होने पर बेसिक फेयर इसी तरह 10% बढ़ता रहेगा। 40 सीटें बुक होने के बाद यानी 41 से 100वीं सीट तक किराया 1.4 गुना ही लगेगा। यानी आपको आखिरी की 60 सीटों के लिए 2737 रुपए देने होंगे। 

Ist AC और एग्जीक्यूटिव क्लास को फ्लेक्सी प्राइसिंग से अलग रखा गया है। यानी इन दोनों क्लास में पहले जितना ही किराया लगता रहेगा।

सेकंड सीटिंग, स्लीपर, सेकंड एसी और चेयर कार में शुरुआती आधी सीटों तक हर 10% सीटें बुक होने पर 10% बेसिक फेयर बढ़ेगा।

 इन सभी क्लास में मैक्सिमम फेयर का कैप बेसिक फेयर का डेढ़ गुना होगा। वहीं, थर्ड एसी में शुरुआती 40% सीटों तक बेसिक फेयर हर 10% सीटें बुक होने पर 10% बढ़ेगा। इसके बाद बची हुई सीटों पर चार्ज बेसिक फेयर का 1.4 गुना ही रहेगा।

 71 रूट पर अप एंड डाऊन 54 दुरंतो, 42 राजधानी और 46 शताब्दी एक्सप्रेस यानी 142 ट्रेनों पर फ्लेक्सी फेयर सिस्टम से असर पड़ेगा।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment