....

जर्मनी : PAK के ख‍िलाफ सड़कों पर उतरे बलोच एक्टिव‍िस्ट, 'PM मोदी बलूचिस्तान लव्स यू' के लगाए नारे

जर्मनी के अलग-अलग शहरों में बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दमन के खिलाफ बलूच एक्टि‍वि‍स्टों ने प्रदर्शन किए. 

जर्मनी के म्यून‍िख में बलूच लोगों ने  'पीएम मोदी बलूचिस्तान लव्स यू' की तस्वीरें हाथ में लेकर पाकिस्तान के ख‍िलाफ नारे लगाए. तीन दिन पहले भी जर्मनी में पाकिस्तान के ख‍िलाफ नारेबाजी हुई थी.

 बलोच लोग जर्मनी के लिपजिग में पाकिस्तान के ख‍िलाफ सड़कों पर उतरे थे. इन लोगों ने बलूचिस्तान में भारत की मदद के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया था. 

इनके हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी और ये पाकिस्तान से आजादी के मांग कर रहे थे.

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र किया था और तभी से बलूच लोगों ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ प्रदर्शन और तेज कर दिए हैं. 

इसी भाषण के चलते 28 अगस्त को पीएम मोदी के बयान के खिलाफ बलूचिस्तान की असेंबली में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था.

एक हफ्ते पहले बलूचिस्तान में आजादी के समर्थकों ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया था. 

इन लोगों ने बलूचिस्तान के शहीद कहे जाने वाले नेता अकबर बुगती के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी लहराई थी.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment