रायपुर। जगदलपुर से दुर्ग जाने वाली इस बस ने करीब 300 किमी का सफर तय किया है। इसे 35 किमी का सफर और तय करना है।
9 से 10 घंटे के सफर में चालक ने हेलमेट लगाए रखा। कारण है, बस में विंड स्क्रीन है ही नहीं। बस चलते समय तेजी से अंदर आने वाली हवा से बचने के लिए ड्राइवर को यह उपाय करना पड़ा।
दोपहिया वाहन चालक हेलमेट की उपयोगिता को भले ही नजरअंदाज करते हों, लेकिन इस बस चालक के लिए हेलमेट किसी 'कवच' से कम नहीं है।
रास्ते में जिसने भी इस बस को देखा वो चौक गया, इसके पहले शायद ही किसी ने बस चालक को हेलमेट पहनकर बस चलाते हुए देखा हो।
0 comments:
Post a Comment