....

दुनिया का सबसे ऊंचा, लंबा शीशे का पुल लोगों के लिए खुला

बीजिंग। चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे शीशे के पुल को आम जन के लिए खोल दिया है। यह पुल हुनान प्रांत में स्थित है।

 बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 1,410 फुट लंबा यह पुल हुनान प्रांत के झांगजियाजी कैनयान में स्थित है और जमीन से 300 मीटर ऊपर है। 

इस पुल से गुजरने वाले यात्री 99 त्रिस्तरीय शीशे की पट्टी से बने रास्ते से गुजरते हैं। शीशे का यह पुल तियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क में दो खंभों पर टिका है।

 इस पार्क को हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर साइंस फिक्शन फिल्म 'अवतार' में गगनचुंबी दृश्यों के पीछे प्रेरणा माना जाता है। 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment