....

9 हजार से कम नहीं मिलेगी पेंशन, 157% का इजाफा; नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली. केंद्र सरकार के रिटायर्ड इम्प्लॉइज के लिए 7th पे कमीशन से जुड़ी खुशखबरी है। इनकी मिनिमम पेंशन में 157% का इजाफा होगा। यानी अब तक 3,500 रुपए की पेंशन पाने वालों को सीधे 9 हजार रुपए महीना मिलेंगे।

 सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पेंशन की मैक्सिमम लिमिट 1.25 लाख रुपए रहेगी। ये रकम ढाई लाख रुपए की मैक्सिमम सैलरी की आधी है।
 डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने 7th पे कमीशन की पेंशनर्स के लिए की गई सिफारिशें मान ली हैं।  कुल 58 लाख रिटायर्ड इम्प्लॉइज केंद्र से पेंशन ले रहे हैं। केंद्र सरकार 7th पे कमीशन की सिफारिशें लागू कर चुकी है। जनवरी, 2016 से एरियर का पेमेंट 31 अगस्त तक होना है।

ड्यूटी के दौरान किसी दुर्घटना में मौत होने पर 25 लाख का मुआवजा मिलेगा। पहले यह 10 लाख था। आतंकियों, उग्रवादियों, समुद्री लुटेरों पर कार्रवाई या दुर्गम चौकियों पर ड्यूटी के दौरान मौत पर 35 लाख रु. मुआवजा मिलेगा। अभी 15 लाख था।

 युद्ध या युद्ध जैसे हालात में दुश्मन की कार्रवाई में मौत पर परिजन को 45 लाख रु. मिलेंगे। अभी 20 लाख दिए जाते थे। 
 ये नियम एक जनवरी, 2016 के बाद रिटायर या मौत होने वालों पर लागू होगा।

सरकार ने रिटायरमेंट या मौत के बाद मिलने वाली ग्रेच्युटी की मैक्सिमम लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी है। 
कमीशन ने सिफारिश की थी कि जब भी डीए 50% से ज्यादा बढ़ जाए तो ग्रेच्युटी की अंतिम सीमा भी 25% बढ़ा दी जाए। यह प्रपोजल भी सरकार ने मान लिया है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment