अमेरिका के ल्यूक एकिन्स एक हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है. वह ऐसे पहले
आदमी बन गए हैं, जिसने बिना पैराशूट 25 हजार फीट (7 हजार 620 मीटर) की
उंचाई से छलांग लगाई हो.
एकिन्स एक प्रोफेशनल स्काई डाइवर हैं और अब तक वे 18 हजार बार स्काई डाइविंग कर चुके हैं. 42 साल के ल्यूक ने यह रिकॉर्ड दक्षिणी कैलीफोर्निया के सिमी वैली में कायम किया और प्लेन से छलांग लगाने के बाद 100*100 फुट के जाल में सुरक्षित लैंडिंग की.
इस दौरान ल्यूक 193 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे गिरे. रिकॉर्ड बनाने के बाद एकिन्स ने बताया कि छलांग लगाने से पहले वे घबरा रहा थे. ल्यूक ने कहा, 'मैं एक तरह से उड़ रहा था और मेरे पास उस अनुभव को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.
एकिन्स के मुताबिक उन्हें बिना पैराशूट के जंप करने की इजाजत नहीं मिल रही थी और वह अपनी छलांग रद्द करने वाले थे, हालांकि आयोजकों ने छलांग से कुछ मिनट पहले ही पैराशूट के बिना प्लेन से कूदने की मंजूरी दी.
एकिन्स यूएस पैराशूट एसोसिएशन के सेफ्टी और ट्रेनिंग एडवाइजर हैं, उन्हें यह आइडिया दो साल पहले एक दोस्त ने दिया था.
एकिन्स एक प्रोफेशनल स्काई डाइवर हैं और अब तक वे 18 हजार बार स्काई डाइविंग कर चुके हैं. 42 साल के ल्यूक ने यह रिकॉर्ड दक्षिणी कैलीफोर्निया के सिमी वैली में कायम किया और प्लेन से छलांग लगाने के बाद 100*100 फुट के जाल में सुरक्षित लैंडिंग की.
इस दौरान ल्यूक 193 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे गिरे. रिकॉर्ड बनाने के बाद एकिन्स ने बताया कि छलांग लगाने से पहले वे घबरा रहा थे. ल्यूक ने कहा, 'मैं एक तरह से उड़ रहा था और मेरे पास उस अनुभव को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.
एकिन्स के मुताबिक उन्हें बिना पैराशूट के जंप करने की इजाजत नहीं मिल रही थी और वह अपनी छलांग रद्द करने वाले थे, हालांकि आयोजकों ने छलांग से कुछ मिनट पहले ही पैराशूट के बिना प्लेन से कूदने की मंजूरी दी.
एकिन्स यूएस पैराशूट एसोसिएशन के सेफ्टी और ट्रेनिंग एडवाइजर हैं, उन्हें यह आइडिया दो साल पहले एक दोस्त ने दिया था.
0 comments:
Post a Comment